धर्मशाला में देश की पहली हाईब्रिड पिच, क्रिकेट में आएगी नई क्रांति


हाईब्रिड पिचें ऐसी पिचें हैं, जिन्हें नेचुरल टर्फ और आर्टिफिशियल फाइबर से तैयार किया जाता है. ये पिचें अधिक टिकाऊ होती है. ICC ने इन पिचों पर वनडे और टी20I मैच खेलने की इजाजत दी हुई है.

Hybrid Pitch
धर्मशाला स्टेडियम में हाईब्रिड पिच @himachalcricketX

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को भारत की पहली हाइब्रिड पिच का अनावरण किया गया. एक भव्य कार्यक्रम में इस पिच का दुनिया के सामने लाया गया. इस समारोह में आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर तथा एसआईएस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक पॉल टेलर जैसे क्रिकेट से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.

बता दें हाईब्रिड पिचें वे पिचें हैं, जिन्हें नेचुरल टर्फ और आर्टिफिशियल फाइबर से तैयार किया जाता है. ये पिचें सामान्य पिचों की अपेक्षा ज्यादा टिकाऊ होती हैं. इन पिचों पर मैदानकर्मियों को बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं होती है. ICC इन पिचों पर खेलने की परिस्थितियों के स्तर को बरकरार करने में भी अधिक समस्या नहीं होती.

इन पिचों पर फिलहाल वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशल मैच खेलने की इजाजत दी हुई है. लेकिन इन पिचों को टेस्ट क्रिकेट से फिलहाल दूर रखा गया है. हालांकि इंग्लैंड में इस साल से इन पिचों पर 4 दिवसीय काउंटी मैच खेले जाने की योजना है.

धूमल ने कहा, ‘इंग्लैंड में लॉर्ड्स और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित मैदानों में सफलता के बाद हाईब्रिड पिचों के इस्तेमाल से भारत में क्रिकेट में क्रांति आएगी.’ बता दें ऐसी पिचों में सिर्फ पांच प्रतिशत कृत्रिम फाइबर होता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि क्रिकेट के लिए जरूरी प्राकृतिक विशेषताओं को बचाया जा सके.

टेलर ने इस प्रतिष्ठित परियोजना में साझेदारी के लिए एचपीसीए का आभार जताया. हाइब्रिड सतह को स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण घटक ‘यूनिवर्सल मशीन’ है, जिसे 2017 में एसआईएसग्रास द्वारा विकसित किया गया था और इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट मैदानों में समान पिचें बनाने में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *