इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आईडीसीए के तत्वावधान में मास्टर ब्लास्टर द्वारा आयोजित स्व. सुरेशचंद्र स्मृति अंडर-17 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत सोमवार को एलएसजीसीए एवं राउ क्लब के मध्य खेले गए मैच में राउ क्लब ने 26 ओवरों में सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए। चिराग ने 33 रनों का योगदान दिया। अथर्व नियाति ने 5 विकेट तथा रियान व अर्जुन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एलएसजीसीए ने 19 ओवरों में 3 विकेट पर 91 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। स्पर्श धाकड़ ने नाबाद 26 रन बनाए। राहुल ने 2 विकेट लिए।

सोमांश शर्मा
देव्ज एकेडमी की शानदार जीत