धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हाइब्रिड पिच पर होंगे मैच : अरुण धूमल


अब वो दिन दूर नहीं जब हाइब्रिड पिच यानी आर्टिफिशियल घास पर क्रिकेट के मैच होंगे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस तरह की हाइब्रिड पिचें तैयार कर ली हैं। अगर यह प्रयास सफल रहा तो जल्द ही ऐसी पिच पर इंटरनेशनल मैच करवाए जाएंगे।

हर वर्ष हो रही प्रतियोगिताएं

आईपीएल के चेयरमैन और एचपीसीए के डायरेक्टर अरुण धूमल ने सोमवार को धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बीसीसीआई हर वर्ष क्रिकेट की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवा रही है।

सब एयर सिस्टम

इसके चलते ही अब पांच प्रतिशत आर्टिफिशियल ग्रास के एलिमेंट मैदान के लिए रखे गए हैं। धर्मशाला में बहुत अधिक बारिश होती है, ऐसे में बारिश का पिच पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, लेकिन एचपीसीए ने अब सब एयर सिस्टम स्थापित किया है, जिससे बारिश के बाद 10 से 15 मिनट में सुखाने की क्षमता भी है।

अब हाइब्रिड पिच धर्मशाला में स्थापित होने से ओर बेहतर हो सकेगी। हाल ही के वनडे वर्ल्ड कप में धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर आलोचना हुई थी।

आउटफील्ड की हो रही सराहना

उसके बाद टेस्ट और आईपीएल मैच में अब आउटफील्ड की विश्व भर के खिलाड़ी सराहना कर रहे हैं, जिसमें रनिंग एरिया में हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

आर्टिफिशियल ग्रास

हाइब्रिड पिच बनाने के लिए किसी भी तरह कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसमें आर्टिफिशियल ग्रास को मैदान में जमीन के अंदर स्थापित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करते हुए रनरअप और विकेटकीपर के खड़े होने के स्थान पर भी आर्टिफिशियल ग्रास लगाई जा रही है, जिससे काफी अधिक मैदान एक तरह का बना रहता है और खिलाड़ियों के खेल में निखार होता है।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में भी मैदान में मुख्य पिच के साथ की पिच के संवेदनशील एरिया में आर्टिफिशियल ग्रास लगाई गई है।

पॉल टेलर ने कहा कि नेट प्रैक्टिस एरिया में भी तीन पिचों को हाइब्रिड तकनीक से तैयार किया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *