आईपीएल के चेयरमैन और एचपीसीए के डायरेक्टर अरुण धूमल
– फोटो : संवाद
विस्तार
देश में हाईब्रिड पिच यानी आर्टिफिशियल घास पर जल्द ही क्रिकेट मैच होंगे। धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास के लिए इस तरह की हाईब्रिड पिचें तैयार कर ली हैं। इसका अनावरण भी कर दिया है। पंजाब और चेन्नई की टीम ने इस पिच पर अभ्यास भी किया। अब यह प्रयास सफल रहा तो जल्द ही ऐसी पिचों पर इंटरनेशनल मैच करवाए जाएंगे। आईपीएल के चेयरमैन और एचपीसीए के डायरेक्टर अरुण धूमल ने सोमवार को धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बीसीसीआई हर वर्ष क्रिकेट की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवा रही है।