हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मैच में बांग्लादेश को 56 रनों से हराकर 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
बारिश से बाधित मैच को 20 ओवर से घटाकर 14 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय बल्लेबाजों ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इसके जबाव में मेजबान टीम 14 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 68 रन ही बना सकी।
सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्तान ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज़ 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हेमलता के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के बीच की पार्टनरशिप ज्यादा देर तक नहीं चल सकी।
भारतीय पारी के पांचवें ओवर में हेमलता 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके अगले ओवर में ही बारिश ने मैच में खलल डाल दी, जिसके बाद खेल को करीब एक घंटे से ज़्यादा देर तक रोकना पड़ा।
खेल जब दोबारा शुरु हुआ तो इसे 20 ओवर से कम करके 14 ओवर का कर दिया गया। भारत के लिए तब क्रीज़ पर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की जोड़ी खेल रही थी। हालांकि, आठवें ओवर में मंधाना भी आउट होकर डगआउट में लौट गईं।
मंधाना ने 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। टीम के उपकप्तान के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कप्तान का साथ निभाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रनों की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली तो वहीं घोष ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए मारुफा अकतर और राबेया खान ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं शोरिबा खातुन को 1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की महिला टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उनके सामने भारतीय गेंदबाजों की मुश्किल चुनौती थी। भारत ने मेज़बान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और उनके लगातार विकेट चटकाते रहे।
धीमी शुरुआत के बाद बांग्लादेश को पहला झटका मुर्शिदा खातुन के रूप में लगा। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विकेटकीपर के हाथों कैच करवा कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद लगातार अंतराल पर भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को एक-एक करके पवेलियन की राह दिखाई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और उन्होंने महज़ 4.30 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा आशा शोभना ने भी दो विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 9 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 56 रनों से हराया
भारत: 14 ओवर 122/6 (हरमनप्रीत कौर 39, ऋचा घोष 24; मारुफा अकतर 2/24)
**बांग्लादेश:**14 ओवर में 68/7 (दिलारा अकतर 21; दीप्ति शर्मा 2/13)