Lifestyle
oi-Samridhi Arora
Food
Poisoning
In
Summers:
बढ़ती
गर्मी
की
वजह
से
अक्सर
फूड
पॉइजनिंग
के
मामले
सामने
आते
हैं।
ऐसा
इसलिए
होता
है
क्योंकि
तापमान
बढ़ने
की
वजह
से
खाना
खराब
जल्दी
होने
लगता
है।
इससे
फूड
पॉइजनिंग
होने
का
खतरा
बढ़
जाता
है।
ऐसे
में
कोशिश
करें
कि
इस
मौसम
में
खाने
का
ज्यादा
से
ज्यादा
ध्यान
रखें।
फूड
पॉइजनिंग
की
एक
नहीं
बल्कि
कई
सारी
वजह
होती
है।
कई
बार
हम
लोगों
घर
में
पड़ा
बासी
खाना
खाने
की
आदत
होती
है
जिससे
पेट
दर्द
कि
समस्या
हो
जाती
है।
या
फिर
आमतौर
पर
आसपास
बैक्टीरिया
या
वायरस
की
वजह
से
फूड
पॉइजनिंग
का
खतरा
बढ़
जाता
है।
इसके
अलावा
पुराने
खाना
या
फिर
खाने
को
बिना
गर्म
किए
ही
उसे
अगले
दिन
खाने
की
वजह
से
भी
फूड
पॉइजनिंग
हो
जाती
है।
इसके
अलावा
जैसे
ही
आज
की
जेनरेशन
घर
से
ज्यादा
बाहर
का
खाना
खाना
पसंद
करती
है
उससे
भी
फूड
पॉइजनिंग
होने
की
संभावना
होती
है।
बाहर
के
तला
भुना
या
फिर
फास्ट
फुड
खाने
से
फूड
पॉइजनिंग
की
समस्या
अधिक
हो
जाती
है।
आइए
जानते
हैं
कि
फूड
पॉइजनिंग
आखिर
कैसे
समस्या
होती
है।
1.
बुखार
2.
पेट
में
दर्द
3.
ज्यादा
थकान
होना
4.
उल्टी
और
दस्त
5.
डिहाइड्रेशन
और
सिरदर्द
फूड
पॉइजनिंग
से
आखिर
कैसे
बचा
जाए:
1.
गर्मी
के
मौसम
में
कोशिश
करें
कि
अगर
आपका
खाना
बन
गया
है
तो
उसे
जितनी
जल्दी
हो
सके
खत्म
कर
लें।
ज्यादा
दिनों
के
लिए
उसे
स्टोर
ना
करें।
2.
फास्ट
फुड
या
जंक
फुड
खाने
से
परहेज
करें।
क्योंकि
वह
खाना
पुराना
भी
हो
सकता
है
ऐसे
में
आपको
फूड
पॉइजनिंग
हो
सकती
है।
कोशिश
करें
जितना
हो
इसे
खाने
से
बचें।
3.
अगर
घर
पड़ी
सब्जियां
खराब
हो
रही
हैं
या
हो
गईं
तो
इसे
खाने
की
गलती
बिल्कुल
भी
ना
करें।
4.
जब
भी
खाना
बनाएं
तो
साफ
सफाई
का
विशेष
तौर
पर
ध्यान
रखें।
सब्जियों
को
बनाने
से
पहले
उसे
अच्छे
से
धोएं
जिससे
जमे
बैक्टेरिया
खत्म
हो
जाएंगे।
Disclaimer:
इस
लेख
में
दी
गई
जानकारियां
और
सूचनाएं
सामान्य
मान्यताओं
पर
आधारित
हैं।
Oneindia
Hindi
इनकी
पुष्टि
नहीं
करता
है।
इन
पर
अमल
करने
से
पहले
संबंधित
विशेषज्ञ
से
जरूर
संपर्क
करें।
ये
भी
पढ़ें:
Foods
for
Better
sleep:
अच्छी
नींद
के
लिए
रात
को
सोने
से
पहले
खाएं
ये
चीजें,
इन
फूृड्स
से
करें
परहेज
-
Sendha Namak के हैं इतने फायदे, दिल की बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, डेली डाइट में करें शामिल
-
क्या काली हो गई है लोहे की कड़ाही? चुटकियों में साफ करेंगे ये घरेलू देसी उपाय
-
Beetroot: गर्मियों में घर पर बनाएं चुकंदर से फेस पैक, एक बार लगाते ही होगा ऐसा कमाल
-
Chaitra Navratri 2024: जानें नवरात्रि के व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं, इन चीजों से करें परहेज
-
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में इन चीजों का करें सेवन, वजन को ऐसे करें कम
-
Gas Oven: इन तरीकों से चुटकियों में चमकाएं गैस ओवन, मिनटों में लगेगा नए जैसा
-
रोजाना मूंग दाल खाने के ये हैं 7 बड़े फायदे, आज ही डाइट में करें शामिल
-
Nail Extensions का है शौक? तो लगवाने से पहले जान लें इसके नुकसान, जरूरी है ये सावधानियां
-
दिखना चाहती हैं यंग? बुढ़ापे को दूर भगाएंगे ये एंटी-एजिंग फूड, चेहरे पर आएगा निखार
-
Korean Skin: कोरियन जैसी चमकती स्किन पाने के लिए घर बैठे लगाएं ये चीजें, पहली बार में ही दिखेगा असर
-
बच्चों का पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन, तो स्टडी टेबल पर आज ही रख दें ये 5 पौधे, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
-
स्मोकिंग छोड़ने के लिए आज ही अपनाएं ये उपाय, बढ़ेगी उम्र और कम होंगी बीमारियां
English summary
food poisoning in summers know the causes reasons and treatment