Pakistan Cricket: मैच फिक्सिंग में फंस चुके आमिर फिर मुश्किलों में, इस बार वीजा से जुड़ा है विवाद, जानें


Pakistan Cricket: Mohammad Amir departure for Ireland for T20 series may be delayed due to visa issues

मोहम्मद आमिर
– फोटो : ICC

विस्तार


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वीजा मुद्दों के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि टीम के बाकी सदस्यों को आयरलैंड का वीजा मिल गया है लेकिन 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जेल की सजा काटने के कारण आमिर के वीजा में विलंब हो रहा है।

सूत्र ने कहा, ‘2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले और इसके बाद जेल की सजा और प्रतिबंध के कारण अब भी उन्हें वीजा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।’ सूत्र ने कहा कि पीसीबी को 2018 में भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था जब पाकिस्तान आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गया था।

आमिर को तब बाद में वीजा जारी किया गया था। सूत्र ने कहा कि हर समय आमिर के अतीत के बारे में मीडिया में लाना उचित नहीं है। सूत्र ने सवाल किया- क्या आमिर ने 2018 में पाकिस्तान टीम के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा नहीं किया था? उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उन्हें एक या दो दिन में वीजा मिल जाएगा और वह बाद में टीम से जुड़ सकते हैं।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 10 मई को खेलना है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी चार मैच खेलेगी। आमिर हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेले थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *