
रेवाड़ी। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 8 मई को होगा। एसोसिएशन के सचिव राजेश दत्त शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी क्रिकेट टीम के लिए अंडर 16, अंडर-19 अंडर-23 और सीनियर ग्रुप पटौदी ट्रॉफी के लिए रेवाड़ी जिले के इच्छुक खिलाड़ी 8 मई को राय क्रिकेट अकादमी हिंदू हाई स्कूल मॉडल टाउन शाम 3 बजे अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को नगर पालिका, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डिजिटल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पिछले तीन वर्ष के विद्यालय-महाविद्यालय जिला रेवाड़ी के प्रमाण पत्र, जिले का निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है।
सचिव राजेश दत्त शर्मा ने बताया कि अंडर-16 टीम के लिए वही खिलाड़ी भाग ले सकता है जिनका जन्म एक सितंबर 2008 से एक सितंबर 2010 के बीच का हो। अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ी का जन्म एक सितंबर 2005 या उसके बाद का होना चाहिए। इसी प्रकार अंडर-23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2001 या उसके बाद का होना चाहिए। रेवाड़ी क्रिकेट टीम के चारों ग्रुप का पंजीकरण राय क्रिकेट अकादमी हिंदू हाई स्कूल पर किया जाएगा। पंजीकरण के मौके पर रेवाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश दत्त शर्मा, मुख्य चयन करता अजीत तोंगड़, सह-सचिव एडवोकेट संदीप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।