
राजीव शुक्ला ने कियाा साफ
राजीव शुक्ला ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में हम वही करेंगे, जो भारतीय सरकार हमें करने के लिए कहेगी। हम भारतीय टीम पाकिस्तान तभी भेजेंगे, जब हमें भारत सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया था ये बयान
वहीं, पिछले महीने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति तभी दी जानी चाहिए, जब पड़ोसी देश आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम न दे। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि वह अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा आयोजन अपने देश में ही करेगा।