लोकसभा चुनाव के बीच जागा Anurag Thakur का क्रिकेट प्रेम, स्‍टेडियम पहुंचकर थामा बल्‍ला और जड़ा लंबा छक्‍का, Video हुआ सुपरहिट – Anurag thakur playing cricket in hamirpur video goes viral lok sabha election 2024


 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इस समय चुनावी दौर चल रहा है। मंगलवार को लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता इन चुनावों में व्यस्त हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का क्रिकेट प्रेम जाग उठा है।

loksabha election banner

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। इस सीट पर मतदान एक जून को होना है। इस बीच अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हमीरपुर में युवा खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का लुत्फ ले रहे हैं।

जमाया लंबा छक्का

समाचार एजेंसी एएनआई ने अनुराग ठाकुर का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे हैं। अनुराग ठाकुर कुर्ता-पजामा ही पहने हुए हैं लेकिन हाथों में उन्होंने ग्लव्स पहने हैं। वीडियो में अनुराग ठाकुर गेंदबाज पर आगे निकलकर दमदार शॉट मारते हैं। वह गेंद को लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में से सीधा बाउंड्री के बाहर भेज देते हैं। अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए इस गजब शॉट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

राजनेता से पहले क्रिकेटर

अनुराग ठाकुर राजनीति में उतरने से पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेला है। उन्होंने 23 नवंबर 2000 को जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ अपना पहला और आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था। ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे और उन्होंने धर्मशाला में शानदार स्टेडियम में बनवाया। वह 2016 में बीसीसीआई अध्यक्ष भी रहे। इस समय उनके भाई अरूण धूमल आईपीएल के चेयरमैन और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *