अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और राजस्थान में भिड़ंत, मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने दिखाया उत्साह – 56th match of IPL 2024


मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने दिखाया उत्साह (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रोयल्स के बीच मैच शुरू हो गया है. इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं. स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी जोश दिखाई दे रहा है. यहां दिल्ली ही नहीं इससे सटे हरियाणा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, कासगंज, हाथरस जिले से भी लोग मैच देखने पहुंचे हैं.

अपनी फेवरेट टीम का सपोर्ट कर रहे हैं फैंस: मैच देखने आए दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों का कहना है कि हम लोग ऋषभ पंत को देखने के लिए आए हैं. ऋषभ पंत काफी समय के बाद खेल रहे हैं. दिल्ली की टीम अच्छे मार्जिन से जीतेगी. दिल्ली के इस मैदान पर चौक-छक्कों की बरसात होगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने पहुंचे प्रशंसकों का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छा दर्शन कर रही है. आज राजस्थान रॉयल धमाकेदार जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें- DC Vs RR LIVE : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स की पहले बल्लेबाजी

उत्तर प्रदेश के हाथरस अलीगढ़ और कासगंज जिले से मैच देखने आई महिलाओं का कहना है कि वह ऋषभ पंत को सपोर्ट करने के लिए आई हैं. उनकी फेवरेट टीम दिल्ली कैपिटल्स है. हालांकि, दिल्ली पीछे जरूर चल रही है, लेकिन आज दिल्ली धमाकेदार जीत दर्ज करेगी. वहीं, दिल्ली के कहने वाले एक क्रिकेट प्रशंसक ने बताया कि वह राजस्थान रॉयल को सपोर्ट कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल में जिस प्रकार के जोस बटलर हरियाणा प्रयाग बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके सामने दिल्ली टिक नहीं पाएगी.

यह भी पढ़ें- एशिया की सबसे बड़ी कुम्हार कॉलोनी में खूब बन रहे मटके, गर्मियों में फलफूल रहा काम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *