
संवाद न्यूज एजेंसी
कुमारसैन (रामपुर बुशहर)। स्लो लैंडर्स स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कुमारसैन के जिला परिषद सदस्य उज्ज्वल सैन मेहता ने इसका शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नारकंडा के धोमड़ी मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन शिवम कैथल की याद में करवाया जाता है। उन्होंने रूस में आयोजित जूनियर ओलंपिक विंटर स्पोर्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शिवम कैथल का आकस्मिक निधन उत्तराखंड के जोशीमठ में एक अभियान के दौरान हिमखंड गिरने से हुई दुर्घटना में हो गया था। इस हादसे में शिवम कैंथला समेत 29 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, धुपतन नेगी, हनी सूद, संतोष कैंथला, राजेश शर्मा, पवन मेहता सुनील शर्मा, हनी मेहता सहित स्लो लैंडर्स स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा के अध्यक्ष सागर कैंथला विशेष रूप से मौजूद रहे।