
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Wed, 08 May 2024 01:07 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रियासी। सलाल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ज्योतिपुरम के स्थानीय रामलीला मैदान में बुधवार शाम से रात्रि टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा। मंगलवार को सलाल प्रोजेक्ट कार्यालय में प्रतियोगिता में शामिल टीमों की जर्सी लांच की गई है। मौके पर प्रोजेक्ट अधिकारी और टीमों के कप्तान मौजूद रहे।
सात दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ध्यानगढ़ इलेवन, ज्योतिपुरम इलेवन, सीआईएसएफ, मीडिया इलेवन, एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन, डीसी इलेवन, रियासी रेंजर्स और सीआरपीएफ टाइगर्स शामिल हैं। सभी आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। बुधवार को पहला मुकाबला डीसी इलेवन व रियासी रेंजर्स के बीच खेला जाएगा।