सुपौल ने अररिया को 5 रनों से हराया: 246 रन पर सिमट गई अररिया, 67 रनों की पारी खेल वीरेंद्र बने मैन ऑफ द मैच


पूर्णिया7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जश्न मनाती विजेता टीम। - Dainik Bhaskar

जश्न मनाती विजेता टीम।

पूर्णिया के ग्रीन वैली में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सुपौल और अररिया के बीच सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट मैच खेला गया। सीमांचल जोन के इस मुकाबले में सुपौल ने अररिया को 5 रनो से हराया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सुपौल ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी।

उज्जवल कुमार ने खेली 69 रनों की पारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *