- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Royal Challengers Betma Was The Winner And Super Kings Sadalpur Was The Runner up In The Premier League Cricket Competition
सादलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भास्कर संवाददाता| सादलपुर आईपीएल की तर्ज पर केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का दो-दिवसीय आयोजन नगर के जल महल रोड पर दूधिया रोशनी के बीच हुआ। इसमें क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक टीम के अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेले गए अंकों के आधार पर चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बेटमा का श्याम परिवार दतोदा, सुपर किंग्स सादलपुर का मुकाबला किंग्स इलेवन दतोदा से हुआ। बेटमा और सादलपुर ने फाइनल में प्रवेश किया।
संघर्ष पूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेटमा ने विजय हासिल