Mandi News: पुल से खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, तीन घायल


Tourists' car falls into ravine from bridge, three injured

मंडी के सौली खड्ड पुल से अनियंत्रित होकर गिरी इनोवा गाडी

मंडी। शहर से कुछ ही दूरी पर सौली खड्ड के पुल से एक अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे में पंजाब के तीन पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। जब ये पर्यटक कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ लौट रहे थे तो इनकी इनोवा कार नंबर पीबी 11 सीए 9494 अनियंत्रित होकर सौली खड्ड में जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थी। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले गए। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि बाकियों को भी फ्रेक्चर हुआ है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। हादसे में देवेंद्र कौर पुत्री गुरमीत सिंह निवासी मकान नंबर 32 जीत नगर, गली नंबर 9 पटियाला पंजाब उम्र 29 साल, सुमन पत्नी श्री मनपाल सिंह निवासी हाउस नंबर 15 गली नंबर 5 पटियाला पंजाब उम्र 26 साल और विवेक गर्ग शाामिल हैं। विवेक गर्ग को अभी तक होश नहीं आई है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि घायलों का इलाज जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के सौली खड्ड पर बना पुल हादसाें का स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। इस कारण आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *