बीएचयू में अंतर संकाय टेनिस महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, कला संकाय की टीम ने जीता फाइनल


vns

वाराणसी। बीएचयू (BHU) में अंतर संकाय टेनिस क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता (Cricket tournament) का फाइनल मैच कला संकाय (BHU Art faculty) व विज्ञान संकाय (BHU science faculty) के बीच खेला गया। इसमें कला संकाय की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही 7.5 ओवर में 56 रन बनाकर प्रतियोगिता जीत ली। 

vns

प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला महाविद्यालय और आर्य महिला पीजी महाविद्यालयों (Arya mahila PG collage) के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला गया। इसमें आर्य महिला ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। महिला महाविद्यालय ने 08 ओवर में 41 रन बनाए। जवाब में आर्य महिला पीजी महाविद्यालय 08 ओवर में मात्र 38 रन ही बना सका। महिला महाविद्यालय ने यह मैच 03 रन से जीतकर अंतर संकाय टेनिस क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

vns

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. वैभव राय ने कला संकाय को फाइनल में जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के शिक्षकगण, विश्वविद्यालय क्रीड़ा बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एसबीएस राजू, महासचिव प्रोफेसर बीसी कापड़ी, सचिव डॉ. अर्चना सिंह, सचिव डॉ. राजीव सिंह, सहायक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, डॉ. प्रदीप जाल्क्सो, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. कविता वर्मा, रोबिन कुमार सिंह एवं डॉ. हरिराम यादव, प्रमोद कुमार यादव तथा विश्वविद्यालय क्रीड़ा बोर्ड के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *