राजेश जैन दद्दू. इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्गत जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मैच विजेता टीम का सम्मान किया गया। इसी शृंखला में विजेता इंदौर नगर परवार सोशल ग्रुप एवं उपविजेता टीम जबलपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन ग्रुप टीम रही। मैच का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इंदौर रीजन के अध्यक्ष वितुल अजमेरा और अनूप गांधी ने अतिथियों का सम्मान कर सहयोगियों को स्मृति चिह्न दिया गया।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि