UP: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए करीब दो दर्जन श्रद्धालु, सीकर से बांकेबिहारी के दर्शन को आए हैं


About two dozen devotees became victims of food poisoning in Vrindavan admitted to hospital

UP: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए करीब दो दर्जन श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बुधवार को करीब दो दर्जन श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इन्हें हालत बिगड़ने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया। यह सभी लोग राजस्थान के सीकर से बांकेबिहारी के दर्शन करने आए हैं। 

करीब एक सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु राजस्थान के चुरू और सीकर से ब्रज मंडल में धार्मिक यात्रा के लिए आए हैं। बिरला मंदिर स्थित धर्मशाला में ठहरे हुए हैं। मंगलवार की शाम खाना खाने के कुछ देर बाद कुछ श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन संयुक्त जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इनमें कुछ लोगों को सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 

वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। राजस्थान से आई रत्नी देवी ने बताया कि लगभग 20-25 लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। इनमें से अधिकांश की हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 10 लोगों का अभी चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *