संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। परिजनों के साथ माता के दर्शन कर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे की गांव जटहेड़ी के निकट कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बालक टॉयलेट के लिए सड़क के दूसरी तरफ चला गया। इस दौरान रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में पाई के सूबे सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर को वे अपनी गाड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ फतेहपर पूंडरी माता के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय दोपहर करीब एक बजे रास्ते में जटहेड़ी के पास गाड़ी रोकी। इस दौरान उनका बेटा प्रिंस-12 बाथरूम के लिए सड़क की दूसरी तरफ चला गया। जब वह सड़क क्रॉस करके वापस उनकी तरफ आ रहा था तो उसी दौरान गांव पाई की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आई और उसने बेटे को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपी गाड़ी चालक भी घटनास्थल पर रुक गया, उसने अपना नाम राजेंद्र बताया, लेकिन लोगों की भीड़ और बच्चे की हालत देख वह मौके से फरार हो गया। प्रिंस को गुरुनानक अस्पताल पूंडरी लाया गया, जहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी एसआई रामपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।