भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी बजट हैचबैक स्विफ्ट के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी की फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट अब कुछ डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है. नए जनरेशन की स्विफ्ट कई नए अपडेट और फीचर्स से लैस होगी, साथ ही इसमें एक नया इंजन भी मिलेगा. भारत में लॉन्च होने के बाद ये हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो को टक्कर देगी.
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को भारत में बुधवार यानी 9 मई को लॉन्च किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं अपकमिंग मारुति स्विफ्ट कितनी खास होने वाली है और इसमें ग्राहकों को कौन से अपडेट मिल सकते हैं.
पूरी तरह नया होगा डिजाइन
फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट पूरी तरह नए डिजाइन में आने वाली है. हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस कार की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें पूरी तरह नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, नया फ्रंट बम्पर, नए डिजाइन का ग्रिल और नए रियर व्यू मिरर दिए गए हैं. कंपनी कार में रिडिजाइन अलॉय व्हील्स भी दे रही है. कार का रियर प्रोफाइल भी पूरी तरह नया है और अब पीछे कनेक्टिंग एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है जो इसे पीछे से प्रीमियम लुक दे रहा है.
हाइब्रिड इंजन से होगी लैस
कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि नई जनरेशन स्विफ्ट को कंपनी माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करने वाली है. स्विफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर, K12 पेट्रोल इंजन के जगह बिल्कुल नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात ये है कि यह कार माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉन-हाइब्रिड वर्जन 23.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड माॅडल 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकता है.
मिल सकता है ADAS
नई जनरेशन स्विफ्ट के नॉन-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है, जबकि हाइब्रिड पावरट्रेन को विशेष रूप से सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. हाइब्रिड इंजन के अलावा नई स्विफ्ट के टॉप मॉडलों में एडीएएस (ADAS) यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसा एडवांस सेफ्टी फीचर सूट भी मिल सकता है.
कितनी होगी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है. स्विफ्ट के मौजूदा मॉडलों की कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6.50-6.70 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Tags: Auto News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 16:14 IST