जंक फूड छोड़ फल खाएं छात्र


अल्पाइन पब्लिक स्कूल मेंं फ्रूट्स कार्निवाल का किया आयोजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
अल्पाइन पब्लिक स्कूल में फू्रटस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ताजे मौसमी एवं रसीले फलों का आनंद लिया। इस आयोजन में बच्चे विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों की आकृति वाली ड्रेस पहनकर आए। स्कूल की निदेशक प्रेमलता जोशी ने बताया कि बच्चों को फल खाने के लिए प्रेरित करने के लिए फू्रटस पार्टी का आयोजन किया गया। आज के समय में बच्चे फास्ट फूड एवं जंक फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं तब उन्हें पौष्टिक एवं पोषक खाने के बारे में बताना तथा उसके प्रति जागरूकता पैदा करना बहुत आवश्यक हो जाता है।

प्रधानाचार्य जार्ज डेनियल व किंडरगार्डन विंग की कार्डिनेटर अ िबका बस्सी ने बच्चों को रूट्स पार्टी की बधाई दी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि हमें मौसमी फलों का प्रयोग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते रहे। फू्रटस कार्निवाल में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा केजी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा प्री नर्सरी से आदित्य शर्मा, गुरनाज, नर्सरी से नांया, सेजल, अदविका शर्मा, रबनूर, नाइरव, पराशर, गौरांशी शर्मा, भगत सिंह, सानव ठाकुर, कक्षा केजी से परमवीर, अंवी, आरोही, दृशक, वरेंया, शौर्य, विवान, वेदांगना अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *