Worst T20 Record: टी20 क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं, जिन पर प्लेयर्स और पूरी टीम को गर्व होता है. मगर कुछ ऐसे भी अनचाहे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिन पर शर्म भी आती है. 20-20 ओवरों के इस खेल में कई बार रिकॉर्ड तोड़ रन बनते हैं. मगर कई बार टीमें बहुत कम स्कोर पर भी सिमट जाती हैं.
ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला है. दरअसल, बुधवार (8 मई) को जापान और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच सानो के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जापान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 7 विकेट पर 217 रन जड़ दिए.
दूसरे सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया का नाम
इसके जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम 12 रनों पर ही सिमट गई. टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इस तरह जापान ने यह मुकाबला 205 रनों से जीत लिया है. मंगोलिया ने जो 12 रन बनाए, यह टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.
ऐसे में मंगोलिया के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन (Isle of Man) टीम के नाम है, जो स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई थी. यह शर्मनाक रिकॉर्ड 2023 में बना था. वहीं अब दूसरे सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम दर्ज हुआ.
Advertisement
ऐसी रही मंगोलिया की पारी
मंगोलिया के दोनों ओपनर मोहन विवेकानंदन और नम्सराय बात 0 और 2 पर चलते बने. इसके बाद तो बल्लेबाजों का आना-जाना शुरू हो गया. ऐसा लगा जैसे मैच नहीं बल्कि कोई मजाक चल रहा हो. 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही लौट गए. इनमें 6 आउट हुए और 1 नाबाद रहा. इन बल्लेबाजों को 1 रन बनाने में भी पसीने छूट गए.
टीम की तरफ सबसे ज्यादा 4 रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम तुम सुम्या है. मंगोलिया की खराब बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम ने 8.2 ओवरों तक बल्लेबाजी की लेकिन 1.44 के रन रेट के साथ टीम सिर्फ 12 रन पर ऑलआउट हो गई.
कैटो स्टैफर्ड ने आधी टीम समेट दी
जापान के तेज गेंदबाज काजुमा कैटो स्टैफर्ड (Kazuma Kato-Stafford) ने मंगोलिया की आधी टीम समेट दी. उन्होंने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. इसके अलावा अब्दुल समद और माकोतो ने 2-2 विकेट लिए, जबकि बेंजामिन को 1 सफलता मिली.
दूसरी ओर जापान की पारी में सबाउरीश रविचंद्रन ने 39 गेंद पर सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान केंडल काडोवाकी फ्लेमिंग ने 32 रन, इब्राहिम ताकाहाशी ने 31 रन बनाए. मंगोलिया की तरफ से ज़ोजावखलान शुरेंटसेटसेग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.