IPL 2024: विराट या स्मिथ नहीं, ब्रायन लारा की नजर में यह युवा भारतीय बल्लेबाज तोड़ सकता उनके 400 रन का रिकॉर्ड


IPL 2024: Not Virat Kohli or Steve Smith, Brian Lara thinks  Yashasvi Jaiswal can break his record of 400 runs

ब्रायन लारा
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर अभी तक सिर्फ नौ मैच का है, लेकिन महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगता है कि अगर कोई है जो उनके रिकॉर्ड नाबाद 400 रन समेत उनकी उपलब्धियों के करीब पहुंच सकता है तो वह भारत का यह 22 वर्षीय बाएं हाथ का यही बल्लेबाज है।

लारा ने पिछले आईपीएल में यशस्वी का साथ समय बिताया था

लारा ने पिछले साल आईपीएल के दौरान यशस्वी के साथ काफी समय साथ बिताया था। तब लारा सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे रहे थे और युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। आईपीएल 2023 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है और जायसवाल अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनका औसत 70 के करीब है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की घरेलू सीरीज में दो दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े थे। जिस चीज ने लारा को प्रभावित किया है वह मैच की स्थिति के अनुसार खेल में बदलाव करने की जायसवाल की क्षमता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *