नॉर्थैम्पटनशायर से जुड़ने के बाद कौल ने क्या कहा?
कौल ने कहा, ‘नॉर्थैम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं। मुझे भरोसा है कि मैं अपने अनुभव और सकारात्मक माइंडसेट से अपनी टीम को किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने में मदद करूंगा।’ कौल चयन के लिए उपलब्ध हैं और वह 10 मई को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।
सिद्धार्थ को है आईपीएल का अच्छा अनुभव
33 साल के अनुभवी भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को इंडियन प्रीमियर लीग का भी अच्छा एक्सपीरियंस है। उन्होंने आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.63 की इकोनॉमी से 58 विकेट लिए हैं। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने खेले गए 3 टी20 में 4 विकेट लिए हैं। हालांकि वनडे में उनका विकेट का खाता नहीं खुला। सिद्धार्थ कौल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।
बात करें सिद्धार्थ कॉल के करियर की तो, लगातार चोटों की वजह से उनके करियर में डाउनफॉल आया। दिसंबर 2007 और फरवरी 2012 के बीच, कौल ने सभी प्रारूपों में सभी छह घरेलू मैच खेले। वर्ष 2012 में, उन्होंने 13 मैचों में 38 विकेट लेकर बेहतर फॉर्म और फिटनेस की झलक दिखाई। उन्होंने युवराज सिंह से प्रेरणा लेते हुए अगले सत्र में अपनी लय पाई। 2013 में फिर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।