इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में IDCA के तत्वावधान में मास्टर ब्लास्टर द्वारा आयोजित स्व. सुरेशचंद्र लुणावत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत विजय क्लब एवं आरबीसीएफ के बीच मैच खेला गया। सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि इसमें आरबीसीएफ ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 75 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। शिखर अग्रवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट एवं यशवर्धन चौहान ने 2 विकेट लिए। जवाब में विजय क्लब में 8 ओवरों में बिना विकेट खोए 78 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। यशवर्धन चौहान ने नाबाद 59 रन एवं पार्थ गलवी ने नाबाद 15 रन बनाए।
एनसीए की विशाल जीत