Siddarth Kaul: सिद्धार्थ कौल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की काउंटी नॉर्थम्पटनशर ने भारतीय गेंदबाज के साथ करार किया है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 08 May 2024 08:48:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 May 2024 08:50:42 PM (IST)
HighLights
- सिद्धार्थ कौल के नॉर्थम्पटनशर ने करार किया।
- 33 वर्षीय कौल ने तीन वनडे मैच खेले हैं।
- रणजी ट्रॉफी में 31.26 के औसत से 15 विकेट लिए।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Siddarth Kaul: आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। हर साल ऑक्शन में कई प्लेयर्स का दिल टूट जाता है। उन्हें फ्रेंचाइजी अपने साथ नहीं जोड़ती है। IPL 2024 की नीलामी में ऐसा हुआ। कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। उनमें से एक भारत के फास्ट बॉलर सिद्धार्थ कौल थे। सिद्धार्थ अब इंग्लैंड जाकर अपने खेल जारी रखेंगे।
भारतीय टीम के लिए खेले तीन वनडे मैच
सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। वह आईपीएल में 2016-21 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (2008), दिल्ली कैपिटल्स (2013-14) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का (2022-23) हिस्सा रहे हैं।
सिद्धार्थ ने काउंटी से करार किया
सिद्धार्थ कौल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की काउंटी नॉर्थम्पटनशर ने भारतीय गेंदबाज के साथ करार किया है। सिद्धार्थ विटालिटी काउंटी चैंपियनशिप में टीम के लिए तीन मैच खेलेंगे।
सिद्धार्थ कौल का क्रिकेट करियर
सिद्धार्थ कौल के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अनुभव है। उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिनमें 205 विकेट लिए हैं। भारत के लिए खेले तीन एकदिवसीय मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया। दो टी20 मैचों में 3 विकेट चटकाएं है। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 विकेट लिए थे। भारत ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। तब सिद्धार्थ कौल टीम का हिस्सा थे।