सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, SRH vs LSG: आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। टीम हर मुकाबले में कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। यह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज चेस करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले भी टीम ने आईपीएल का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम ने हैदराबाद को 166 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने 62 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद ने इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ा
लखनऊ को 10 विकेट से मात देने के बाद हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में 150 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली सबसे तेज टीम बन गई, जिसने 10 ओवरों में 158 रनों का पीछा करने के ब्रिस्बेन हीट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आईपीएल में पिछला रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था, जिसने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 ओवर में 155 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
हेड और अभिषेक ने की 167 रन की साझेदारी
लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने महज 58 गेंदों पर 167 रन की नाबाद साझेदारी की। ट्रेविस ने 30 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली।