Ambala News: जिम के नीचे गोदाम की तोड़ी सील, मिले फूड सप्लीमेंट


अंबाला। डिफेंस कॉलोनी के सेक्टर-सी से पकड़ी गई अवैध दवा फैक्टरी के मामले में नया मोड़ आया है। रिमांड पर लिए संचालक अवनीत की जिम के नीचे गोदाम में रविवार जैसे ही पुलिस और ड्रग विभाग ने टीम ने सील खोलकर जांच की तो उसमें फूड सप्लीमेंट मिले।

टीम को गोदाम में दवाओं और इंजेक्शन मिलने का अंदेशा था। टीम ने जब जांच की तो पता लगा कि आरोपी अवनीत सिंह ने सेंटर गवर्नमेंट की भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की तरफ से फूड का लाइसेंस बनाया है। ऐसे में टीम बिना कुछ जांच किए लौट गई और पुलिस ने अब जांच के लिए सेंटर गवर्नमेंट की टीम को सूचना दी है।

सोमवार को सेंटर गवर्नमेंट की टीम संग पंजोखरा पुलिस एक बार फिर जिम और उसके नीचे गोदाम का ताला खोलकर उसमें जांच करेगी। पता लगाया जाएगा कि कहीं दवाओं की तरह फूड सप्लीमेंट को नकली नहीं है। इसके अलावा आरोपी अवनीत सिंह का सोमवार को आठ दिन के रिमांड का अंतिम दिन है। इसलिए पुलिस दोबारा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील करेगी। दरअसल, अभी कई सवालों के जवाब पुलिस को हासिल करने हैं।

सोनीपत से बरामद किया लैपटॉप और प्रिंटर

अवैध दवा फैक्टरी के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराने के मामले में पकड़े मनीष चौहान को पंजोखरा पुलिस दो दिन के रिमांड के चलते सोनीपत लेकर गई। मनीष की चौहान प्रिंटिंग प्रेस से पुलिस ने लैपटॉप और प्रिंटिंग मशीन को भी बरामद किया। सोमवार को सोनीपत के मनीष का रिमांड भी खत्म हो जाएगा और पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *