Apple iPad Air Launch: ऐपल ने अपने नए iPads को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPad Air और iPad Pro के लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है. दोनों ही मॉडल्स 11-inch और 13-inch स्क्रीन साइज में आते हैं. हालांकि, iPad Air में अभी भी आपको OLED डिस्प्ले नहीं मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने M4 चिपसेट को भी इंट्रोड्यूस किया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.