T20 World cup 2024: जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं। जिसमें वे विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देख भारतीय फैंस टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसे देख कई दिग्गज कह चुके हैं कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो पिछली गलतियां नहीं दोहरानी होंगी। दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए सुझाव दिया है।
फीयरलैस क्रिकेट नहीं खेला
सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- लास्ट ईयर के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में वो नजर नहीं आया, जिसकी जरूरत थी। खास तौर पर 11 ओवर से लेकर 40 ओवर के बीच में किसी ने फियरलेस क्रिकेट नहीं खेला। हमने उस दौरान सिर्फ एक या दो चौके लगाए।
Sehwag slammed Timid approach of Virat Kohli and KL Rahul b/w 11 to 40 overs in wc final as they didn’t wanted Rohit Sharma to win the WC💔 pic.twitter.com/SDZwSTRZ7z
— 🔔 (@ArrestPandya) May 8, 2024
हर मैच को नॉकआउट की तरह खेलते थे
सहवाग ने आगे कहा कि जब मैं टीम का हिस्सा था, तब 2007 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक हम लोग हर मैच को ऐसे देखते थे, जैसे यह नॉकआउट मैच हो। हर मैच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नजर आता था। अगर इसे हार गए तो हम बाहर हो जाएंगे। यही वजह थी कि 2007-08 से लेकर हमने कई टूर्नामेंट जीते। हमने इसी हिसाब से वर्ल्ड कप की तैयारी की।
रिस्क लेकर खेले टीम इंडिया
सहवाग ने कहा कि शायद यही काम भारतीय टीम दोबारा कर सकती है। टीम इंडिया को हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह खेलना होगा। ऐसा सोचने पर आपका माइंडसेट बदल जाता है। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में इसी माइंडसेट की जरूरत है। आप फियरलेस और ब्रेवरी के साथ-साथ रिस्क लेकर खेलो। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में अभी इसी चीज की कमी है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया इस तरह जीत सकती है वर्ल्ड कप, ब्रायन लारा ने राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या बाउंड्री रोप पर लग सकती है LED? फैंस ने विवाद के बाद दिया अनोखा सुझाव
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?
ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल
ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब
ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने