इस पूरी बातचीत के दौरान केएल राहुल असहज नजर आ रहे थे, उनके चेहरे पर निराशान साफ देखी जा सकती थी। इस बीच जैसे ही टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर पहुंचे, राहुल वहां से निकल गए। अब सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को अपने रवैये के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों का मानना है कि निराशा दिखाने और खिलाड़ियों से बात करने का एक तरीका होता है, जिसका ध्यान नहीं रखा गया। अब खराब प्रदर्शन के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर केएल राहुल के सपोर्ट में उतर आए हैं और गोयनका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
देखें कुछ वायरल पोस्ट:
@sengarlive नामक यूजर ने ट्वीट किया, ‘IPL का मामला – LSG के मालिक संजीव गोयनका ने LSG के बुरी तरह हारने पर KL राहुल से अपमानजनक व्यवहार किया,धन्ना सेठ गोयनका खेल भावना भूल गये,बड़ी बड़ी हार के बाद भी आजतक किसी मालिक ने ऐसी बेहूदी हरकत नहीं की, लानत है !!’
इतना क्यों भड़क रहे संजीव गोयनका?
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में मुश्किल लग रही थी, ऐसे ट्रैक पर लखनऊ के केएल राहुल ने 33 गेंदों में 29 रन की बेहद सुस्त पारी खेली। अंत में आकर आयुष बडोनी और उपकप्तान निकोलस पूरन ने अपने-अपने अर्धशतक की मदद से टीम को 165 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसी सतह पर बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड (30 में से 89) और अभिषेक शर्मा (28 में से 75) ने 10 ओवर के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर लखनऊ का मजाक उड़ा दिया।
क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगा लखनऊ?
लखनऊ सुपर जायंट्स अब छह गेम हार चुका है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने बाकी दोनों गेम जीतने होंगे और इसलिए भाग्य अभी भी उनके ही हाथों में है। इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।