Sanjiv Goenka angry on Kl Rahul: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर केएल राहुल पर भड़के LSG के माल‍िक संजीव गोयनका, मैदान पर तीखी बहस, VIDEO


Sanjiv Goenka angry on KL Rahul IPL 2024 Video: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की भ‍िड़ंत 8 मई को हुई. हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में लखनऊ की 10 विकेट से बुरी हार हुई. ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का रिकॉर्डतोड़ टारगेट हासिल कर लिया, जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है.

वहीं इस मैच में हार के बाद केएल राहुल और लखनऊ टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के बीच का एक वीडियो चर्चा में हैं, इसमें वह केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़के हुए नजर आए. क्रिकेट फैन्स भी यह वीडियो देखकर बुरी तरह से नाराज द‍िखे. उन्होंने गोएनका के ब‍िहेव पर सवाल उठाए.  

वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के सामने केएल राहुल एकदम असहाय दिखे. वहीं वीडियो देख कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि इस तरह की बातचीत ड्रेस‍िंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए.  गोयनका राहुल के साथ अपनी इस बातचीत में बहुत गुस्से में दिख रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

वीडियो के वायरल होते ही तमाम क्रिकेट फैन्स और यूजर्स यह कहने से नहीं चूके कि हार के बाद गोयनका की ओर से इस तरह की बातचीत मैदान पर करना गलत था, जबकि कैमरे उन पर थे. कुल मिलाकर जो वीडियो सामने आए हैं वह बतौर क्रिकेट फैन्स को ठेस पहुंचने वाले थे.  सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो को देख कहा कि गोयनका ने जो किया वह सही बात नहीं थी. 

केवल संजीव गोयनका का गुस्सा केवल केएल राहुल तक सीम‍ित नहीं रहा, बल्क‍ि उनका गुस्सा टीम के हेड कोच जस्ट‍िन लेंगर पर भी फूट गया. 

हैदराबाद (उप्पल) में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हेड और अभ‍िषेक बुरी तरह से रनचेज के दौरान टूट पड़े. खास बात यह रही कि खुद LSG के कप्तान केएल राहुल ने भी मैच के बाद ‘ट्रेव‍िषेक’ (ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा) की तारीफ की. 

ट्रेव‍िषेक (ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा) की जोड़ी में से एक अभ‍िषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, उनका स्ट्राइक रेट 267.85 का रहा. वहीं ट्रेव‍िस हेड 30 गेंदों पर 89 रन जड़े, उनका जहां मन हुआ उन्होंने वहां लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को मारा. हेड की पारी में 8 चौके और 8 ही छक्के शामिल रहे. इस दौरान ट्रेव‍िस हेड का स्ट्राइक रेट 296.66 का रहा. 

केएल राहुल बोले ऐसी बल्लेबाजी तो टीवी पर देखी… 

हेड और अभ‍िषेक ने  58 गेंदों में 166 रन का टारगेट हासिल किया. जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी यकीन नहीं हुआ कि आख‍िर उनके साथ हुआ क्या है.  केएल राहुल ने दोनों की बल्लेबाजी देख  हैरान रह गए, उन्होंने मैच के बाद कहा- मेरे पास शब्द नहीं है. हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अनरीयल बैटिंग थी. दोनों ने अपनी स‍िक्स हिटिंग स्क‍िल्स पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से हमला कर दिया.

Advertisement

केएल राहुल ने आगे कहा-  एक बार जब आप हारने लगते हैं, तो आपके लिए गए फैसलों पर प्रश्नचिह्न लग जाता है. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई रन गत‍ि नहीं मिल सकी. आयुष और निकी (निकोलस पूरन) ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया. अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *