क्रिकेट ही नहीं, बिजनेस में भी हिट Virat Kohli… इस कंपनी में बड़ा दांव, अब आ रहा 1500 करोड़ का IPO!


टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और आईपीएल (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस कर रहे विराट कोहली क्रिकेट की पिच के साथ ही बिजनेस के फील्ड में भी आगे हैं. उन्होंने कई कंपनियों में निवेश (Virat Kohli Investment) किया है और अब उनके इन्वेस्टमेंट वाली एक कंपनी अपना आईपीओ (IPO) ओपन होने के लिए तैयार है. हम बात कर रहे हैं गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Go Digit IPO) की. उम्मीद है कि ये इश्यू अगले हफ्ते ओपन हो सकता है. 

1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर करेगी जारी

बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस अपना आईपीओ अगले हफ्ते 15 मई को पेश करने पर विचार कर रही है. इसका साइज 1500 करोड़ रुपये होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है और इसके तहत कंपनी फ्रेश शेयर सेल के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है, तो वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए गो डिजिट 10.94 करोड़ शेयर की पेशकश करने वाली है, जिसका मूल्य 250 करोड़ रुपये होगा. 

इस साल मार्च में मिली थी मंजूरी

Advertisement

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी जैसे विविध प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है. IPO लाने के लिए इस कंपनी को मार्च 2024 में मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) की ओर से मंजूरी दी गई थी. Go Digit ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने के लिए साल 2022 में पहली बार सेबी पास अपना आवेदन जमा कराया था. हालांकि, तब बाजार नियामक ने इसे हरी झंडी नहीं दिखाई थी. 

विराट ने 2 करोड़, तो अनुष्का का इतना निवेश 

अब बात करते हैं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के गो डिजिट कंपनी में किए गए निवेश के बारे में, तो डीआरएचपी के मुताबिक ये सेलिब्रिटी कपल कंपनी के स्टेकहोल्डर्स की लिस्ट में शामिल है. Virat Kohli ने साल 2020 के फरवरी महीने में कंपनी में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे और इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था. इसके अलावा उनकी अभिनेत्री पत्नी Anushka Sharma ने भी इसी कीमत पर 66,667 शेयरों की खरीद करते 50 लाख रुपये का निवेश किया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज गो डिजिट के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया को इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्टेड होंगे.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *