शिवहरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिवहर| कीमत में उछाल के बावजूद दशहरा के मेले में जलेबी का जलवा बरकरार है। पिछले वर्ष 120 की दर से बिकने वाला जलेबी इस बार 150 किलो बिक रहा है। इसके बावजूद जलेबी के लिए दुकानों में भीड़ लग रही है। मजदूर हो या अफसर या कोई रईस, हर तबके को जलेबी की मिठास अपनी ओर खींच रही है। वही मेले में चाइनीस फास्ट फूड पर देसी गोलगप्पा भारी पड़ रहा है। खासकर महिलाओं व बच्चों में चाऊमीन के मुकाबले गोलगप्पा की दीवानगी अधिक दिख रही है। वैसे इलाके के आधार पर गोलगप्पा की अलग-अलग कीमत है। मसलन पेट्रोल पंप के समीप 10 में 5-6 बिक रहा है। वही सब्जी मंडी के समीप 5 में पांच बिक रहा है। मेला में चार्ट व आइसक्रीम का क्रेज कायम है।