9 दिनों के व्रत के तुरंत बाद न खाएं ये 5 चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर


9 दिनों के व्रत के तुरंत बाद न खाएं ये 5 चीजें, सेहत  पर पड़ सकता है बुरा असर

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

What Not To Eat After Nine Days Of Fasting In Hindi: नवरात्रों में कई लोग पूरे नौ दिनों तक फास्ट रखते हैं। इससे बॉडी बहुत अच्छी तरह डिटॉक्स हो जाती है। कुछ लोगों का फैट भी कम हो जाता है। यही नहीं, नवरात्रों के दिनों में ज्यादातर लोग लाइट फूड खाते हैं, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कम होता है, हार्ट हेल्थ बेहतर रहता है, बीपी कंट्रोल में रहता है और कई अन्य तरह की बीमारियों से भी बचाव होता है। इस तरह देखा जाए, तो नौ दिनों का व्रत रखना हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। हालांकि, नौ दिन खत्म होते ही, जैसे लोगों का व्रत टूटता है, वे अपनी डाइट में सभी अनहेल्दी चीजों को शामिल कर बैठते हैं। असल में, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है कि उन्हें अपनी डाइट में कैसी चीजें शामिल करनी चाहिए और किस तरह के फूड आइटम से दूर रहना चाहिए। इस बारे में हमने डाइट एन क्योर की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से बात की है।

स्पाइसी फूड से रहें दूर- Avoid Spicy Food

Avoid Spicy Food

नवरात्रों में व्रत के दिनों में ज्यादातर लोग हल्का खाना खाते हैं, जिसमें साबूदाने की खिचड़ी, फल जैसी चीजें शामिल होती हैं। नौ दिनों तक यही सब चीजें खाने के कारण शरीर को इनकी धीरे-धीरे आदत पड़ने लगती है। अगर व्रत टूटने के तुरंत बाद आप स्पाइसी फूड खाना शुरू कर देते हैं, तो इससे आपको सीने में जलन और पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Vrat 2023: नवरात्र के व्रत के दौरान क्या-क्या नहीं खाना चाहिए? बता रहे हैं एक्सपर्ट

फास्ट फूड न खाएं- Do Not Eat Fast Food

स्पासी फूड की ही तरह नवरात्रों के नौ दिनों के व्रत के  बाद फास्ट फूड भी नहीं खाना चाहिए। आपको बता दें कि ज्यादातर फास्ट फूड जंक फूड की तरह काम करते हैं। हाल ही में, व्रत की वजह से आपकी बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस बाहर निकल गए हैं। वहीं, अगर आप फास्ट फूड का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में कर बैठते हैं, तो इससे पेट में तकलीफ हो सकती और पाचन संबंधी समस्या भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Vrat 2023: नवरात्रि व्रत के दौरान कभी न करें ये 5 काम, पड़ सकते हैं बीमार

फ्राइड फूड से दूरी बनाएं- Ignore Fried Food

Ignore Fried Food

फ्राइड फूड ऐसे फूड आइटम्स होते हैं, जो बहुत ज्यादा तेल में तले जाते हैं। नवरात्रों के दिनों में व्रत रखते हुए ज्यादातर लोग तेल में बनी हुई चीजें खाना अवॉयड करते हैं। व्रत रखने के बाद, अगर आप अचानक बहुत ज्यादा फ्राइड फूड खाने लगते हैं, तो आपको बदहजमी की दिक्कत हो सकती है। यहां तक कि ऑयली या फ्राइड फूड खाने की वजह से एसिड रिफ्लक्स की दिक्कत भी हो सकती है। यह डाइजेस्टिव सिस्टम पर भी बुरा असर डाल सकता है।

प्रोसेस्ड फूड सही नहीं है- Avoid Processed Food

नवरात्रों में व्रत रखने की वजह से ब्लड शुगर के स्तर में गिरावट आ सकती है। अगर किसी को पहले से ही बीपी की परेशानी है या फिर ब्लड शुगर का स्तर कमता-बढ़ता रहता है, तो उन्हें व्रत के तुरंत बाद प्रोसेस्ड फूड नहीं खाना चाहिए। प्रोसेस्ड फूड को अनहेल्दी माना जाता है। इसमें काफी ज्यादा मात्रा में शुगर, सोडियम और फैट होता है। इसके सेवन की वजह से बीपी के मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। साथ ही डायबिटीज के मरीजों के लिए भी प्रोसेस्ड फूड सही नहीं माने जाते हैं।

व्रत के बाद क्या खाएं- What To Eat After Nine Days Of Fasting 

  • व्रत के बाद बहुत जरूरी है कि आप शुरुआती दिनों में लाइट फूड का सेवन करें। इसमें फल, नारियल पानी और वेजिटेबल सूप शामिल हैं।
  • व्रत के बाद फलों में आप केला, अनार और सेब जैसी चीजें खा सकते हैं।
  • व्रत खोलने के बाद दही खाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। दही प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है।
  • अगर व्रत के दौरान आपने अनाज नहीं खाया है, तो इसे एकदम से अपनी डाइट का हिस्सा न बनाएं। इसके लिए, खिचड़ी या सादे चावल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

image credit: freepik


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *