सड़क से गुजर रही युवती ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में की शिकायत। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया केस।
Publish Date: Mon, 23 Oct 2023 10:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Oct 2023 10:34 PM (IST)
Ujjain Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। लक्कड़गंज में सड़क पर सो रहे एक आवारा श्वान पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। इससे श्वान घायल हो गया। उसी दौरान वहां से गुजर रही युवती ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय नजमा खान निवासी पटेल एवेन्यू आगर रोड सोमवार दोपहर अपनी मित्र सुरभि के मालीपुरा गई थी। यहां से दोनों किसी काम से जा रही थी। लक्कड़गंज से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूबी 2545 के चालक शुभम ने सड़क किनारे सो रहे आवारा श्वान को कुचल दिया। इससे श्वान घायल हो गया। इस पर नजमा ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी शिकायत की थी।
छह साल से फरार दंपती को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
नागदा जंक्शन। छह वर्ष से फरार दंपती को बिड़लाग्राम थाना पुलिस ने मां चामुंडा माता मंदिर से पकड़कर न्यायालय में पेश किया। दोनों को जेल भेजने के आदेश पर महिला को भैरवगढ़ व पुरुष को चौकी जेल भेजा गया। 2017 में प्रभात जैन व उसकी पत्नी श्वेता जैन पर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज था। तब से ही दंपती फरार होकर उज्जैन में निवास कर रहे थे। सोमवार को नवमी के दिन दंपती चंबल नदी तट स्थित मां चामुंडा माता मंदिर दर्शन करने आए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दंपती को चंबल तट मंदिर से गिरफ्तार किया।