गदरपुर। दहेज में 10 लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महतोष निवासी मो. इरफान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बेटी अक्सा का निकाह तीन मई 2023 को मलिक का बगीचा, वार्ड नंबर 31, नई बस्ती मुस्तफा चौक, वनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी मो. आलिम के साथ किया था। आरोप है कि ससुराल वाले दस लाख रुपये और कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। 26 अगस्त को दामाद बेटी को मायके छोड़ गया। आरोप है कि पिटाई कर तीन तलाक भी दिया गया। पुलिस ने पति, ससुर मो. आरिफ, सास कुबरा बेगम और ननद मुसव्या के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
शादी से पहले दहेज में पांच लाख रुपये मांगे
काशीपुर। मोहल्ला रहमत नगर गंगेबाबा रोड निवासी महिला ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न कर वीडियो वायरल करने का केस दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर ही यह कार्रवाई हो सकी।
एसीजेएम के न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में अतीकन ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने बेटी का रिश्ता मोहम्मद जमाईपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर (यूपी) निवासी रिहान के साथ तय किया था। आरोप है कि शादी से पहले ही रिहान, उसकी मां आसमा आदि परिजनों समेत रतन सिनेमा रोड निवासी उनकी मौसी बिलकीस, मौसा सगीर ने मांग पूरी न होने पर डेढ़ वर्ष पहले रिश्ता तोड़ दिया।
इसलिए उन्होंने बेटी का रिश्ता उसी क्षेत्र के दूसरे युवक के साथ कर दिया। इससे नाराज आरोपियों ने समझौते के बावजूद उसकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से 15 अक्तूबर 2022 को निजी फोटो, वीडियो और चैट्स वायरल कर दिए। इस कारण बेटी का रिश्ता वहां भी टूट गया। तहरीर देने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।