सफदरगंज (बाराबंकी)। जैदपुर थाना क्षेत्र में अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सोमवार की भोर एक कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और खंभे से भिड़ गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान कार में सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई, हालांकि एक महिला को मामूली चोटें आई थी। पुलिस व दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक महाराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी उमेश चौधरी का पुत्र विशाल रविवार रात सऊदी अरब से लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट पर आया था। उसे लेने के लिए उमेश, अपनी पत्नी सरोजा व बेटे के मित्र शमीम की कार से लखनऊ गए थे। वापस लौटते समय कार अमीर खां चला रहा था।
सोमवार की भोर करीब चार बजे रास्ते में जैदपुर थाना क्षेत्र में अहमदपुर टोल प्लाजा के पास कार अचानक मवेशी के सामने आने से डिवाइडर पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराई। जैसे-तैसे कार सवार लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक कार में आग लग गई। देखते ही देखते तेज लपटें उठना शुरू हो गईं और कार आग का गोला बन गई।
सूचना मिलने पर अहमदपुर चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय पुलिस कर्मी व दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि शमीम ने 12 दिन पहले ही कार खरीदी और उसका पंजीकरण भी नहीं हो पाया था। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के दौरान कार में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं, अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे।