2023-10-24T05:33:25+05:30
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय फैंस चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करते और गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें भारत और अफगानिस्तान के फैंस साथ मिलकर अफगान टीम की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस यूजर ने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अफगानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में क्रिकेट सीखा, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने हमेशा भारत को अपना दूसरा घर बताया हैं।