Home / Jaipur
जयपुरPublished: Oct 24, 2023 02:05:52 pm
Jaipur News: दोनों पक्ष के आमने सामने होने से तीन लोग चोटिल हो गए।
police
Jaipur news: बच्चों के क्रिकेट खेलने की मामूली बात पर इतना बवाल हुआ कि पूरी रात पुलिस को तैनात रहना पड़ा। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है। दोनो पक्षों की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की सूचना है। दोनो पक्षों ने पुलिस को देर रात शिकायतें भी दी हैं। दोनो पक्ष एक ही समाज के हैं। मामले की जांच चौमू थाना पुलिस कर रही है।