लॉन्ग ट्रिप के दौरान नहीं होंगे कार के टायर पंचर! बस अपनाएं ये तरीका – Due to these reasons, car tires get punctured the most


ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप लंबे ट्रिप पर जानें का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास प्वाइंट्स के बारे से जिससे गाड़ी के टायर पंचर या फिर फटने के चांस अधिक रहता है।

एयर प्रेशर

ट्रिप पर जाने से पहले अपनी गाड़ी को एक बार पूरी तरह से चेक करवा लें। अगर आपकी गाड़ी सर्विस मांग रही है तो आपको सबसे पहले सर्विसिंग करवाना चाहिए। वहीं फ्यूल पंप पर फ्यूल भरवाने के बाद एक बार एयर प्रेशर जरूर चेक करवाकर ट्रिप पर निकलें। एयर प्रेशर कम होने की वजह से माइलेज पर तो असर पड़ता ही है साथ ही साथ टायर पंचर होने की भी उम्मीद बढ़ जाती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो एयर प्रेशर की जांच जरूर करें।

नाइट्रोजन एयर प्रेशर का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपके ट्रिप के दौरान टायर न फटे तो आपको टायर्स में नाइट्रोजन गैस भरवाना चाहिए, नाइट्रोजन गैस किसी भी फ्यूल स्टेशन पर आसानी से उपलब्ध है।अगर आप 100 से 500 किलोमीटर या उससे भी ज्यादा लंबी रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने कार के टायर्स में नॉर्मल कंप्रेस्ड एयर की जगह पर नाइट्रोजन फिलिंग करवा लेनी चाहिए। कार का टायर गर्म होकर फटता नहीं है।

ओवरलोडिंग से बचें

किसी भी रोड ट्रिप पर जाने के दौरान कार की तय क्षमता से ज्यादा का लोड ना ले जाएं। दरअसल ओवरलोडिंग का असर कार के इंजन पर तो पड़ता ही है साथ ही साथ कार के टायर्स भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं।

ओवरस्पीडिंग

ट्रिप पर जाते समय ओवर स्पीडिंग से बचें। इससे आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ इमर्जेंसी ब्रेकिंग के दौरान टायर्स फटने की संभावनाएं न के बराबर रहेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *