इस देसी कार को दिल दे बैठे विदेशी, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग का भौकाल


हाइलाइट्स

सितंबर में कुल कार निर्यात 17.29% बढ़ा.
निसान सनी रही नंबर-1
फॉक्सवैगन वर्टूस पर विदेशी ग्राहकों ने लुटाया प्यार.

नई दिल्ली. भारत में बनी कारों की विदेशों में खूब डिमांड है. हर साल कंपनियां अपनी कारों के हजारों यूनिट्स विदेशी बाजारों में निर्यात करती हैं. सितंबर 2023 की एक्सपोर्ट लिस्ट को देखें तो कारों का कुल निर्यात 60,079 यूनिट्स रहा. यह सितंबर 2022 में बेचे गए 51,223 यूनिट्स की तुलना में 8,856 यूनिट्स ज्यादा था. स

यहां हम फॉक्सवैगन वर्टूस (Volkswagen Virtus) की बात कर रहे हैं जिसकी सितंबर 2023 में 1,202 यूनिट्स का निर्यात किया गया है. बता दें कि यह कार सितंबर 2022 में केवल 5 यूनिट्स की निर्यात की गई थी. अगर सेडान कारों के निर्यात पर नजर डालें तो सितंबर 2023 में सेडान कारों का निर्यात आधा रह गया. होंडा सिटी का निर्यात 1,220 यूनिट्स के साथ 43.15 प्रतिशत कम रहा. इससे पता चलता है कि विदेशी बाजारों में फॉक्सवैगन वर्टूस को ग्राहक बेहद पसंद कर रहे हैं.

कितनी है कीमत
फॉक्सवैगन वर्टस की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू होकर 18.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे दो ट्रिम डायनामिक लाइन और परफॉरमेंस लाइन में बेचती है.

फॉक्सवैगन वर्टस को दो इंजन ऑप्शन में बेचा जा रहा है, जिसमें 115PS पॉवर 178Nm टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 150PS पॉवर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. इसके अलग-अलग वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसके 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट में 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. पॉवर और माइलेज के लिहाज से यह अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाली सेडान है. वर्टस के 1.5 लीटर इंजन में कंपनी ‘एक्टिव सिलेंडर डीएक्टिवेशन’ तकनीक देती है जिससे फ्यूल सेविंग के लिए कार के 4 सिलेंडर में से 2 अपने आप बंद हो जाता है.

कैसे हैं फीचर्स?
वर्टस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलते हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *