फूड सेफ्टी टीम द्वारा खाने-पीने की दुकानों पर चेकिंग, भरे सैंपल


Edited By Kalash,Updated: 24 Oct, 2023 04:14 PM

food safety team checked food shops collected 14 samples

फूड सेफ्टी टीम मालेरकोटला की तरफ से कमिश्नर फूड सेफ्टी पंजाब अभिनव तिरखा और डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला डा.पल्लवी के दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम की तरफ से खाने पीने की दुकानों की लगातार चेकिंग की जा रही है

मालेरकोटला : फूड सेफ्टी टीम मालेरकोटला की तरफ से कमिश्नर फूड सेफ्टी पंजाब अभिनव तिरखा और डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला डा.पल्लवी के दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम की तरफ से खाने पीने की दुकानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके तहत सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी राखी विनायक और फूड सेफ्टी अफसर चरनजीत सिंह की टीम की तरफ से मालेरकोटला व आसपास के इलाकों में विभिन्न दुकानों की चेकिंग की गई।

सहायक कमिश्नर फूड राखी विनायक ने बताया कि त्यौहारों के सीजन दौरान डिप्टी कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत स्पेशल टीम की तरफ से लगातार तीन दिन विशेष स्पेलिंग मुहिम चला कर मलेरकोटला और अहमदगढ़ में विभिन्न स्थानों से दुकानों की चेकिंग करके दूध, पनीर, खोया और खोया के साथ बनीं मिठाईयों, देसी घी, ड्राई फ्रूट आदि के 14 सैंपल भरे। इन सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा जाएगा और लेबोरेटरी जांच के बाद यदि सैंपल फेल पाए गए तो संबंधित मालिकों खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

इस मौके पर उन की टीम की तरफ से दुकानदारों को फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट अधीन लाइसैंस/रजिस्ट्रेशन बनवाने, बैस्ट बिफोर तिथि लिखने और वस्तुओं के उत्पादन और बिक्त्री समय साफ सफाई का खास ध्यान रखने की चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई भी दुकानदार घटिया या मिलावटी खाना पदार्थ बेचता पाया गया तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और ये भी पढ़े

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *