Rampur Bushahar News: देलठ छलाण मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर घायल


तीनों घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया रामपुर के खनेरी अस्पताल

संवाद न्यूज एजेंसी

ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। पुलिस थाना ननखड़ी के तहत देलठ-छलाण सड़क पर मंगलवार दोपहर बाद एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक एक कार में सवार होकर तीन लोग बेवट गांव से देलठ की ओर जा रहे थे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जैसे ही कार करांगला पंचायत के सामड़ू नाले के पास पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अमित कुमार (30), पुत्र पूर्ण सुख, गांव ढढारा, डाकघर चकटी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला, बाबू राम (36), पुत्र प्रेमचंद, गांव व डाकघर लैलन, तहसील ननखड़ी जिला शिमला और अनिल कुमार (35), पुत्र हीरा सिंह, गांव बेवट, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी जिला शिमला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला और उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना ननखड़ी के एएसआई वीएस नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *