क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर (सीएयू) की ओर से ऊधमसिंह नगर टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आयोज
काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर (सीएयू) की ओर से ऊधमसिंह नगर टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें रुद्र लायंस क्रिकेट एकेडमी ने हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी को 17 रन से हराया।
रामनगर रोड स्थित किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी में रुद्र एकेडमी और हाइलैंडर एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी कर रुद्र लायंस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए। उदित शर्मा ने 38, अरुण पवार ने 28, मो. फहद ने 20 रन बनाए। हाइलैंडर के आर्यन चौधरी ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइलैंडर की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी। इसमें संजय सिंह ने 36, मो. नाजिम ने 32, आदित्य सरना ने 23 रन का योगदान किया। रुद्र लायंस के मो. गुलवेज ने दो, काबिल फैद और मोहित ने एक-एक विकेट चटकाए। मो. फैद मैन ऑफ द मैच रहे। गुरजीत सिंह और सुमित कुमार मैच निर्णायक रहे। मो. नवाज ने ऑनलाइन स्कोरिंग की। वहां उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राजीव चौधरी, नरेंद्र चंद्र सिंह, कादर खान, विनीत सिंघल आदि रहे।