पीलीभीत। फर्जी दस्तावेज के सहारे पूरनपुर के दो लोगों ने ऑटो के लिए लोन कराकर कार खरीद ली। मामला सामने आने पर बैंक कर्मी ने दो लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुनगढ़ी पुलिस ने कुछ समय पूर्व एक कार को लावारिस में दाखिल किया था। जिसके संबंध में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जानकारी करने के लिए शहर स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि ऑटो खरीदने के लिए लोन हुआ था। जिस पर कार खरीद ली गई।
लोन पूरनपुर क्षेत्र के गांव भगवानपुरी नानकसार पहला पोस्ट शारदापुरी निवासी विशाल लालता व ज्योति कुशवाहा के नाम पर किया गया। जिसकी कुल धनराशि 8.40 लाख रुपये थी। जांच में सामने आया कि कागजों पर सिर्फ फोटो अपनी लगाई गई। पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक एस्टेटमेंट फर्जी लगाए गए।
इसके बाद बैंक कर्मचारी मयंक जायसवाल ने तहरीर थाना सुनगढ़ी में दी। पुलिस ने बैंक कर्मी की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ जालसाजी में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि जांच की जा रही है।