Saharanpur News: शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, आठ घायल


Car of devotees returning after darshan of Shakambhari Devi overturned, eight injured

बेहट में सड़क किनारे पलटी स्कॉर्पियो। संवाद

बेहट। दिल्ली यमुनोत्री-हाईवे पर सोमवार देर रात शाकंभरी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत आठ श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसा आधी रात के बाद बेहट व कलसिया के बीच वन विभाग की नर्सरी के सामने हुआ। जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पूर्वा माफी निवासी अनुज कुमार परिवार के साथ स्कॉर्पियो कार में सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में माता के दर्शनों के लिए आया था। लौटते समय हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में स्कॉर्पियो का चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में उतरने के बाद पलट गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो के अंदर से निकाला, जिन्हें कलसिया में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाकर उपचार कराया गया।

घायलों में अनुज कुमार, अंकित पुत्र राजकुमार, सचिन पुत्र सोमपाल, शिवानी पत्नी सचिन, अंकिता पत्नी अंकित, छह माह का बच्चा वंश व दो अन्य बच्चे शामिल हैं। उपचार कराने के बाद सभी घायल दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *