Pilibhit News: पीके को हराकर डीएस ने जीती अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता


DS won inter-district cricket competition by defeating PK

युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल में  अन्तर्गजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगितामे विजयी ​खिलाड़ी

ओयल। युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल में चल रही सात दिवसीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के 28 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच धर्मसभा इंटर कॉलेज और एब्लान पब्लिक स्कूल निघासन, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच पीके इंटर कॉलेज और सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया।

सेमीफाइनल मैचों में विजयी डीएस इंटर कॉलेज और पीके इंटर कॉलेज की टीमों के बीच सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच 12-12 ओवर के कराए गए। फाइनल मैच में धर्मसभा इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवरों में नौ विकेट खोकर 98 रन का लक्ष्य रखा। रनों का पीछा करने उतरी हुए पीके इंटर कॉलेज की टीम मात्र 10 ओवरों में 75 रनों पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार धर्मसभा इंटर कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच 23 रनों के अंतर से जीत लिया। विजयी टीम को कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी वर्मा ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर का खिताब डीएस इंटर कॉलेज के शिवा, बेस्ट ऑलराउंडर अतुल, बेस्ट बैट्समैन अतुल और विकास को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस दौरान खेल शिक्षक परगट सिंह, अनुज कुमार सरोज, हृदय राज, रामकिशोर सैनी, अमित कुमार और अजय कुमार मौजूद रहे। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *