गन्ना सेंटर रामपुर रोड में कार ही टक्कर से गिरी बग्गी।
हल्द्वानी। नशे में कार सवारों के बग्घी को टक्कर मारने के बाद तब हंगामा हो गया जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया। कार में सवार चार लोगों में से दो युवतियों ने भीड़ से लेकर पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा। सूचना पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने कार को सीज कर दिया। सभी के मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने रुद्रपुर निवासी चारों का चालान काटकर उन्हें छोड़ दिया है।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे अल्टो कार (यूके 06बीई 0701) पर सवार दो युवतियां हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थीं। तेज गति से दौड़ रही कार अभी गन्ना सेंटर के पास स्थित पंजाबी रसोई के पास पहुंची थी कि तभी वाहन ने एक बग्घी को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बग्घी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि न तो बग्घी वाले को चोट आई और न ही कार सवारों को। इसके बाद लोगों ने कार सवार दो युवक और दो युवतियों को रोक दिया। रोकने पर युवतियों ने गाली देना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना टीपीनगर पुलिस चौकी को दी। टीपीनगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी ने बताया कि कार को सीज कर दिया है। चारों का मेडिकल कराया गया है। चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि रुद्रपुर निवासी चारों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया है। कार को सीज कर दिया है।